8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनतेरस,दिवाली व छठ महापर्व में सक्रिय रहेगी प्रशासन

धनतेरस,दिवाली व छठ महापर्व में सक्रिय रहेगी प्रशासन

मेदिनीनगर. शुक्रवार को शहर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. शांतिपूर्ण वातावरण में धनतेरस, दीपावली व छठ महापर्व धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में शामिल लोगों ने पर्व त्योहार को लेकर सुरक्षा,सफाई व प्रकाश की व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर सुझाव दिया.दिवाली को लेकर शिवाजी मैदान में पटाखे की दुकान लगायी जायेगी. बाजार क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ेगी. मुख्य अतिथि एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने कहा कि पर्व त्योहार को लेकर पलामू वासियों में खासा उत्साह देखा जाता है. चौक चौराहों और भीड़ वाले जगहों पर सादे लिवास व वर्दी में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. अग्निशमन विभाग का वाहन थाना परिसर में खड़ी रहेगी. उन्होंने प्रशासन के गाइड लाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील आम नागरिकों से किया. सदर सीओ ने कहा कि भ्रामक खबरों पर ध्यान नहीं दें. भक्ति के माहौल में खुशी पूर्वक त्योहार मनाएं. मौके पर श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष दुर्गा जौहरी, शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार, ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद, निगम के नगर प्रबंधक मोहम्मद शाहिद हसन, बिजली विभाग के कनीय अभियंता के अलावा सोनू सिंह नामधारी, अविनाश देव, ललन सिन्हा, नवीन तिवारी, प्रदीप कुमार अकेला, बिल्लू तिवारी, संजय गुप्ता, सतीश पांडेय, प्रेम शंकर गुप्ता, हरिशंकर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel