10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुलाबझरी प्लस टू विद्यालय : दो दशकों से शिक्षकों की कमी का दंश झेल रहा है, पढ़ाई प्रभावित

उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय गुलाबझरी में शिक्षकों की भारी कमी के कारण पठन-पाठन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.

सात शिक्षकों के भरोसे 786 छात्र-छात्राओं का भविष्य फोटो 26 डालपीएच-8 मनीष कुमार, नौडीहा बाजार : उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय गुलाबझरी में शिक्षकों की भारी कमी के कारण पठन-पाठन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. विद्यालय की स्थापना वर्ष 1937 में प्राथमिक विद्यालय के रूप में हुई थी. इसके बाद इसे मध्य विद्यालय का दर्जा मिला और वर्ष 2010-11 में उच्च विद्यालय बना. वर्ष 2024 में इसे प्लस टू का दर्जा प्राप्त हुआ. वर्तमान में प्राथमिक से प्लस टू तक की कक्षाओं में कुल 786 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. विद्यालय में शिक्षकों की स्थिति अत्यंत दयनीय है. प्राथमिक कक्षाओं के लिए मात्र चार शिक्षक नियुक्त हैं, जबकि कक्षा 9वीं से 10वीं तक के लिए तीन शिक्षक कार्यरत हैं, लेकिन कक्षा 6 से 8 तथा इंटरमीडिएट स्तर के लिए एक भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है. इससे इन वर्गों के विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो रही है और उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है. विद्यालय में एक आधुनिक लैब भी तैयार है, लेकिन विज्ञान शिक्षक की अनुपस्थिति के कारण उपकरण धूल फांक रहे हैं. कार्यालय कार्य भी बाधित है क्योंकि विद्यालय में न तो क्लर्क हैं और न ही अनुसेवक. भवन की स्थिति भी चिंताजनक है-मध्य विद्यालय तक के लिए 15 कमरे बने हैं, लेकिन हाई स्कूल और प्लस टू के लिए कोई अलग भवन नहीं है. छात्रों को पढ़ाई के लिए पांच से आठ किलोमीटर दूर से आना पड़ता है, क्योंकि आसपास के अन्य विद्यालयों की दूरी सात से दस किलोमीटर है. विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश लाल ने बताया कि कक्षा 1 से 10 तक के लिए कुल 17 शिक्षक पद स्वीकृत हैं, लेकिन केवल सात शिक्षक कार्यरत हैं. प्लस टू के लिए अभी तक कोई पद स्वीकृत नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel