नावाबाजार. प्रखंड के कंडा में मुहर्रम को लेकर तैयारी जोरों पर है. इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुहर्रम मनाया जाता है. प्रखंड क्षेत्र के इटको, नावाबाजार, सोहदाग, राजहरा, बाना आदि गांवों में मुहर्रम को लेकर ताजिया का निर्माण किया जा रहा है. कंडा मुहर्रम इंतजामिया कमेटी ने कर्बला के तर्ज पर आकर्षक ताजिया बनायी गयी है, जो कर्बला की यादों को जीवंत कर देगा. कमेटी के सदर सलीम खलीफा ने बताया कि इस वर्ष का ताजिया ऐतिहासिक है. जिसमें पारंपरिक शिल्प और आधुनिक सजावट का अनूठा संगम होगा, ताजिया की ऊंचाई करीब 15 फीट है, जिसे लकड़ी, थर्माकोल और चमकदार शीशों से सजाया गया है. उन्होंने बताया कि कमेटी के सदस्य पिछले कई दिनों से लगातार ताजिया के निर्माण में लगे हुए है. गांव के बच्चे, बुजुर्ग और युवा इस कार्य में लगे हुए है. ताजिया सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि पूरे गांव के सहयोग और भाईचारे की मिसाल भी बन गया है. मौके पर मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष मुखिया नरेंद्र सिंह, आफताब आलम, इम्तियाज खलीफा, कलीम खलीफा, रेहान रजा, इंडियन रजा, अहमद रजा, शमशाद खलीफा, अली हुसैन, मासूम रजा, शाहिद रजा, योगेंद्र विश्वकर्मा, सुरेंद्र पाल, डॉ. सनत मंडल, आसिफ रजा, जावेद खलीफा, संतोष गुप्ता , अमरेश सिंह, सुनील मेहता, गौरी शंकर सिंह, महेंद्र सिंह, लल्लू सिंह, उपेंद्र यादव, चंद्रप्रकाश, समेत कई लोग लगातार कार्यस्थल पर उपस्थित रहकर सहयोग दे रहे हैं, इस बार भी उम्मीद है कि यह आयोजन आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता की मिसाल कायम करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है