फोटो 21 डालपीएच 15 विश्रामपुर. प्रखंड के नावाडीह कला स्थित लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एलसीएमसीएच) में पहली बार टांसिल का सफल ऑपरेशन किया गया है. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि पांडू थाना क्षेत्र के मुरमा कला का 12 वर्षीय बॉबी राज लंबे समय से गले में दर्द व संक्रमण से ग्रसित था. जिसके कारण उसे सांस लेने में भी काफी परेशानी हो रही थी. परिजनों ने उसका कई जगहों पर इलाज कराया लेकिन सुधार नहीं हुआ. इसके बाद एलसीएमसीएच में इलाज के लिए लाया गया. जहां चिकित्सकीय जांच में गंभीर टांसिल की पुष्टि होने पर इसका सफल ऑपरेशन किया गया. इएनटी विभाग के सर्जन डॉ संदीप पटेल के नेतृत्व में यह शल्य चिकित्सा की गयी. मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ नित्यानंद ने कहा कि पहली बार इस तरह का सफल ऑपरेशन होना अस्पताल की बढ़ती विशेषज्ञता व विश्वास को दर्शाता है. वहीं डायरेक्टर डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि अब पलामू प्रमंडल के मरीजों को बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा.जल्द ही और भी जटिल सर्जरी यहां संभव होगा. आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल हरिहरगंज. थाना क्षेत्र के तरवन खुर्द गांव के पवन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि पवन कुमार पर मारपीट का आरोप है. जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

