फोटो:28डालपीएच 12 हरिहरगंज. एम पब्लिक स्कूल व अल्फाबेट्ज इंटरनेशनल फ्री स्कूल टंडवा रोड हरिहरगंज व छकनबाग में शुक्रवार को पांचवीं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं ने स्वनिर्मित विज्ञान के विभिन्न माॅडलों का प्रदर्शन किया. विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं की ओर से बनाये गये जेसीबी, वेक्यूम क्लीनर, क्रेन, ज्वालामुखी, स्मार्ट सिटी प्लान, ग्रीन हाउस, ग्रीन सिटी, एटीएम, हाइड्रोलिक पंप, मॉडर्न पार्किंग, हृदय, धमनी, ह्यूमन ब्रेन, ग्लोबल वार्मिंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सहित विज्ञान के माॅडलों को स्टॉल लगाकर प्रदर्शित किया. प्रदर्शनी में आये आगंतुकों और अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं की ओर से बनाये गये विज्ञान के माॅडलों, आर्ट गैलरी की खूब सराहना की. विद्यालय के संचालक एम परवेज व प्रधानाध्यापिका रूमी नाज नूरी व सेंटर इंचार्ज सोनी कुमारी ने कहा कि विद्यालय में इस तरह का आयोजन समय-समय पर किया जाता है. ताकि विज्ञान के मॉडल से बच्चों में जागरूकता और नई सोच विकसित हो. मौके पर साकिब, सुजीत, अवधेश स्नेही, सोनी, तान्या, रिया, सिमरन, मोना के अलावे छोटू सिंह, संतोष सोनी, खुशबू सोनी, बबीता देवी, शिवांगी श्रीवास्तव व सुलेखा कुमारी सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व अभिभावक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है