15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थियों ने प्राकृतिक संपदा का उत्कृष्ट चित्रण किया है : वीसी

विभिन्न कॉलेजों में 70 हजार डिग्री तैयार कर भेजा जायेगा

विभिन्न कॉलेजों में 70 हजार डिग्री तैयार कर भेजा जायेगा

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में झारखंड स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर वीसी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय विभिन्न कॉलेजों में अध्ययनरत छात्रों को 25 नवंबर तक उनकी डिग्रियां उनके महाविद्यालय में भेज दी जायेगी. उन्होंने कहा कि करीब 70 हजार छात्र जो इस महाविद्यालय से पास कर चुके हैं. उनकी डिग्रियां संबंधित महाविद्यालय में भेज दी जायेगी, ताकि बच्चों को परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी कालेज से उत्तीर्ण होकर जाते हैं. उनकी डिग्री तैयार कर ली जायेगी. झारखंड प्रकृति व संस्कृति की अनमोल धरोहर है. विद्यार्थियों ने पेंटिंग के माध्यम से राज्य की प्राकृतिक संपदा का उत्कृष्ट चित्रण किया है. अगले स्थापना दिवस को व्यापक स्तर पर मनाया जायेगा. इससे विद्यार्थियों की प्रतिभा को बेहतर मंच मिलेगा. रजिस्ट्रार डॉ नफीस अहमद ने कहा कि अगले वर्ष विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर समूह आधारित कैनवास प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. इससे छात्र-छात्राओं को अपनी कला को अधिक विस्तृत रूप में प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा. सीसीडीसी डॉ मनोरमा सिंह ने कहा कि नारी ही सृजन, संवेदना और समाज की शक्ति का आधार है. विश्वविद्यालय महिला सशक्तीकरण की दिशा में निरंतर सकारात्मक प्रयासों के प्रति प्रतिबद्ध है. डीएसडब्ल्यू डॉ एसके पांडेय ने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार के निर्देश पर 11से 14 नंबर तक सभी अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालय में संचालित किया गया. मौके पर डॉ आरके झा, डॉ विमल सिंह, डॉ मृत्युंजय दीपक सहित कई प्रोफेसर व छात्र मौजूद थे. पेंटिंग में प्रथम तनु प्रिया, द्वितीय रिया कुमारी व तृतीय स्थान पर अंजली कुमारी रही. कार्यक्रम का संचालन डा मिनी टुडू, डा सुप्रिया सोनालिका ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel