13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौतेले भाई ने हथियार रखकर भाई को फसाने की चली चाल, पुलिस जांच में खुद निकला आरोपी

Jharkhand news, Palamu news : पलामू जिला अंतर्गत मेदिनीनगर स्थित नावाटोली के विवेक कुमार ने अपने सौतेले भाई को फंसाने की चाल चली. पुलिस को सूचना दी गयी कि उसका सौतेला भाई शिवशंकर कुमार हथियार बेचने के उद्देश्य से अपने घर में हथियार रखा है. पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो चौंकाने वाले मामले सामने आये.

Jharkhand news, Palamu news : मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू जिला अंतर्गत मेदिनीनगर स्थित नावाटोली के विवेक कुमार ने अपने सौतेले भाई को फंसाने की चाल चली. पुलिस को सूचना दी गयी कि उसका सौतेला भाई शिवशंकर कुमार हथियार बेचने के उद्देश्य से अपने घर में हथियार रखा है. पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो चौंकाने वाले मामले सामने आये.

विश्रामपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विवेक कुमार ने शिवशंकर कुमार के खिलाफ घर में हथियार रखने की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विवेक के बताये अनुसार घर में छापामारी कर 8 पिस्तौल और 8 गोली बरामद किया. पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की, तो विवेक के कारनामों का पता चला.

एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि विवेक कुमार और शिवशंकर कुमार दोनों सौतेला भाई है. इनलोगों का संयुक्त घर नावाटोली में है. जमीन विवाद को लेकर दोनों में विवाद चल रहा है. शिवशंकर कुमार अपने हिस्से के दोनों कमरे में ताला लगा कर अपने गांव चैनपुर थाना क्षेत्र के डुबा चला गया था.

Also Read: JAC 10th, 12th Result 2020: झारखंड बोर्ड की 10वीं का परिणाम कल होगा घोषित, जानिए कैसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट

इसी दौरान विवेक अपने सौतेला भाई को फसाने के लिए उसके कमरे के ताला का डुप्लीकेट चाभी बनवा कर कमरा खोल कर उसमें हथियार रख दिया. शिवशंकर जब आकर अपना कमरा खोलने लगा, तो विवेक खोलने नहीं दिया और पुलिस को हथियार होने की सूचना दे दिया.

एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि हथियार बरामद करने के बाद जब मामले का अनुसंधान किया गया, तो यह स्पष्ट हुआ कि विवेक ही अपने सौतेला भाई को फसाने के लिए हथियार रखा था. पुलिस ने आरोपी विवेक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहर थाना प्रभारी अरुण महथा मौजूद थे.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें