सतबरवा. प्रखंड क्षेत्र के धावाडीह गांव के लोक गायक दिनेश मोहक द्वारा गाये गीतों को गोरी चोरी- चोरी करके बहाना बारह बजे मिलेले मलय डैम आना के प्रमोशन के बाद रक्षाबंधन के अवसर पर मलय डैम पर कलाकारों ने स्टेज प्रोग्राम का आयोजन किया. कार्यक्रम का उदघाटन भाजपा के अनुसूचित जनजाति के प्रदेश उपाध्यक्ष सह सदस्य पूर्व जिला परिषद सदस्य चिंता देवी के प्रतिनिधि अवधेश सिंह चेरो, उपप्रमुख कामाख्या नारायण यादव,थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, शिक्षक भरदुल सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, मुखिया ब्रह्मदेव सिंह ,सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, विधायक प्रतिनिधि महेश यादव सामाजिक कार्यकर्ता धीरज कुमार ने प्रज्वलित कर किया. अवधेश सिंह चेरो ने कहा कि मलय डैम पर्यटन के क्षेत्र में गति से विकास कर रहा है. राजनेताओं, अफसरों तथा कलाकारों को भी खूब भा रहा है. जिसके कारण डैम पर काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. हाल के दिनों में ही लोक गायक दिनेश मोहन द्वारा गाया गीत मलय आना…. इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्यूटर पर काफी लोकप्रिय हो रहा है. उन्होंने सभी श्रोताओं से सब्सक्राइबर, लाइक व कमेंट करने की अपील किया है. उप प्रमुख कामाख्या नारायण यादव ने कहा कि मलय डैम पलामू प्रमंडल ही नहीं, बल्कि झारखंड बिहार छत्तीसगढ़ के लोगों को भी अच्छा लग रहा है जिसके कारण लोग आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिनेश मोहक मैं इसे और चार चांद लगाने का कार्य किया है. भरदुल सिंह ने कहा कि इन्होंने लोकप्रिय गीत के दम अपनी लोकप्रियता बहुत ही कम समय मे हासिल किया है जो काबिले तारीफ़ है. इस गीत को बिहार के आरा के बैजू कुमार साह के द्वारा लिखा गया है. मौके पर सतबरवा के ताबर गांव के दिव्यांग मोहम्मद आरिफ और उसकी पत्नी अफसाना का इंस्टाग्राम पर दो लाख फ्लोवर्स है, रांची के मशहूर यूट्यूब चैनल के अरमान भाई के अलावा कई लोगों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान लोगों की काफी भीड़ देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

