मेदिनीनगर. पलामू सांसद बीडी राम ने परिसदन में सांसद खेल महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक की. जिसमें खेल आयोजकों के साथ पंचायत, विधानसभा व लोकसभा स्तरीय खेल के आयोजन के लिए विभिन्न बिंदुओं पर खेल का स्तर, खेलों का प्रकार व उसकी रुपरेखा आदि पर विस्तृत चर्चा की गयी. सांसद श्री राम ने बताया कि यह महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान को समर्पित है. खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं के बीच खेल संस्कृति को बढ़ावा देना, नेतृत्व कौशल विकसित करना और उन्हें एक स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित करना है. इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर छुपी हुई प्रतिभा को निखारते हुए उन्हें उचित प्लेटफॉर्म प्रदान करना भी इसका एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है. उन्होंने लोगों को सांसद खेल महोत्सव 2025 के लिए अधिक से अधिक पंजीयन करवाने का अनुरोध किया. बताया कि पंजीयन करने का तरीका बहुत ही सुगम एवं पारदर्शी है. लोग स्वयं अपना पंजीयन करा सकते हैं. सांसद श्री राम ने बताया कि यह पोर्टल 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खुल चुका है. 20 सितंबर तक इसमें पंजीयन करने का अंतिम तिथि है. बैठक में भाजपा नेत्री स्मिता ने भी आयोजकों को उक्त खेल पर सुझाव दिया. कार्यक्रमों की रुपरेखा, समय, स्थान आदि विभिन्न बिंदुओं पर परिचर्चा की. सुश्री स्मिता ने कहा कि खेल व्यक्ति को ऊर्जावान, एकाग्र और आत्मविश्वासी बनाता है, साथ ही विजय और हार को स्वीकार करना और टीम भावना विकसित करना भी सिखाता है. बैठक में खेल प्रेमी सनत चटर्जी, आकाश प्रताप, साक्षी वर्मा, मोहम्मद इदरीश, प्रसनजीत दास गुप्ता, वेद प्रकाश शर्मा, मोहम्मद जैद, निरंजन कुमार सिंह, प्रदीप कुमार मेहता, कौशल कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

