18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदिर से चांदी के मुकुट व सोने की नथिया चोरी

शहर थाना क्षेत्र के नवकेतन सिनेमा हॉल के समीप शिव पंचमुखी हनुमान मंदिर से बुधवार की देर रात मां दुर्गा के चांदी के मुकुट व सोने के नथिया की चोरी हो गयी.

मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के नवकेतन सिनेमा हॉल के समीप शिव पंचमुखी हनुमान मंदिर से बुधवार की देर रात मां दुर्गा के चांदी के मुकुट व सोने के नथिया की चोरी हो गयी. इस संबंध में मंदिर के पुजारी सोमनाथ पाठक ने शहर थाना में आवेदन दिया है. शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की जा रही है. इसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है. मंदिर पुजारी सोमनाथ पाठक ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार देर शाम में मंदिर का गेट में ताला लगाकर घर चले गये थे. शुक्रवार की सुबह में मंदिर खोलने पहुंचे, तो देखा कि मंदिर का गेट का ताला टूटा हुआ है. मंदिर के अंदर जाकर देखा कि मां दुर्गा की चांदी के मुकुट व सोने की नथिया गायब है. घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी गयी और खोजने का प्रयास किया. लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका. बाढ़ में फंसे पशुपालक को स्थानीय गोताखोरों ने सुरक्षित निकाला प्रतिनिधि, मोहम्मदगंज गुरुवार को मोहम्मदगंज प्रखंड के कोल्हुआ गांव के 70 वर्षीय सिराजुद्दीन अंसारी को कोयल नदी की बाढ़ से सुरक्षित बचाया गया. वे अपने पशुओं को चराने नदी के डीला क्षेत्र में गये थे. इसी दौरान नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और वे पानी से घिर गये.उनके साथ मौजूद एक अन्य पशुपालक किसी तरह तैरकर बाहर निकल आया और मुखिया प्रतिनिधि प्रशांत सिंह को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही हुसैनाबाद के एसडीओ गौरांग महतो, मोहम्मदगंज सीओ रणवीर कुमार और थाना प्रभारी नारायण सोरेन के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची. भजनिया गांव के गोताखोरों की मदद से सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला रेस्क्यू अभियान सफल रहा और सिराजुद्दीन को सुरक्षित बाहर निकाला गया. रेस्क्यू टीम ने सभी पशुओं को भी नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. प्रशासन ने गोताखोरों की सराहना की और नागरिकों से अपील की है कि भारी बारिश के कारण नदी, आहर और तालाब में जलस्तर अधिक है, ऐसे में लोग अनावश्यक रूप से जलस्रोतों के समीप न जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel