8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैटरी चोरी मामले में दुकानदार गिरफ्तार, जेल

बैटरी चोरी मामले में दुकानदार गिरफ्तार, जेल

प्रतिनिधि, हरिहरगंज

शहरी क्षेत्र के एनएच 139 किनारे स्थित जय गुरुदेव बैटरी दुकान के मालिक और संचालकों को चोरी की बैटरी की खरीद-बिक्री मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. कार्रवाई का विरोध करते हुए दुकानदारों ने सड़क जाम कर आत्मदाह व आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसे पुलिस ने रोका. थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि छतरपुर थाना कांड संख्या के आरोपी अनिल सिंह की गिरफ्तारी के सिलसिले में छानबीन की जा रही थी. इसी क्रम में छतरपुर थाना के एएसआइ राजीव कुमार की मांग पर हरिहरगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने जय गुरुदेव बैटरी दुकान पर छापेमारी की. जांच के दौरान दुकान मालिक शिवनाथ विश्वकर्मा और उसका पुत्र कमलदीप, कुलदीप, रमेश व राकेश विश्वकर्मा के खिलाफ चोरी की बैटरी की खरीद-बिक्री के सबूत मिले. कार्रवाई का विरोध करते हुए आरोपियों ने पुलिस टीम से धक्का-मुक्की की और एनएच-139 को जाम कर दिया. इस दौरान उन्होंने पेट्रोल डालकर आत्मदाह और चलती गाड़ी के नीचे घुसकर जान देने की कोशिश की. विरोध के दौरान पुलिस जवानों के साथ हाथापाई हुई और दो जवानों की वर्दी फट गयी. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हरिहरगंज और छतरपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया. उनके खिलाफ हरिहरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया.सभी को न्यायिक हिरासत में पुलिस ने जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel