13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवलोकन व नवाचार का क्षेत्र है विज्ञान : कुलपति

अवलोकन व नवाचार का क्षेत्र है विज्ञान : कुलपति

संत मरियम स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार का शानदार प्रदर्शन प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शहर के नावाटोली स्थित होटल शिवाय ब्लू संत मरियम स्कूल के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि पलामू आइजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, पलामू सिविल सर्जन अनिल श्रीवास्तव, विद्यालय चेयरमैन अविनाश देव व प्राचार्य कुमार आदर्श ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रदर्शनी में छोटे बच्चे व 12वीं के विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वच्छ जल-वायु, पर्यावरण संतुलन, वेस्ट मैनेजमेंट, आर्ट एंड क्राफ्ट तथा विज्ञान आधारित मॉडल प्रस्तुत किया. मौके पर कुलपति डा सिंह ने कहा कि स्कूल के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतर मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. उचित मंच मिलने पर बच्चे विज्ञान के क्षेत्र में स्किल विकसित कर सकता है. बच्चों का प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि उनके अंदर भी प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये मॉडल की सराहना की. कहा कि विज्ञान केवल विषय नहीं है बल्कि प्रयोग, अवलोकन व नवाचार का क्षेत्र है. पलामू आइजी श्री सिन्हा ने कहा कि बच्चों के प्रदर्शन देखकर यह स्पष्ट हो रहा है कि उनमें वैज्ञानिक सोच विकसित हो रही है. उनका प्रदर्शन प्रशंसनीय है. विज्ञान हमें तर्क, अनुशासन व समाधान की राह दिखाता है.सही सोच हमारे समाज को सुरक्षित, संवेदनशील और सशक्त बनाती है. सीएस श्री श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य, स्वच्छता व पर्यावरण जैसे गंभीर विषयों पर बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडल काफी बेहतर है, जो बताता है कि नयी पीढ़ी सामाजिक व स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के प्रति जागरूक है. ऐसे प्रयास न केवल वैज्ञानिक ज्ञान बढ़ाते हैं, बल्कि बच्चों में जिम्मेदारी व संवेदनशीलता भी विकसित करता है. विद्यालय के चेयरमैन ने कहा कि विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों के विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा राह है. बच्चे हर क्षेत्र में ऑलराउंडर बनें इसका प्रयास किया जा रहा है. विज्ञान प्रदर्शनी उसका एक कड़ी है. श्री देव ने अतिथियों के प्रति स्वागत के साथ आभार व्यक्त किया. संचालन अमृत कौर ने किया. मौके पर उप–प्राचार्य एस बी शाहा, किड्स स्कूल निदेशक आनंद कुमार, प्रवीण दुबे, सुधांशु दुबे, समन्वयक अमरेंद्र कुमार, रिजवाना प्रवीण, निकिता गुप्ता, रोशन राज, एकता सहाय, विकास विश्वकर्मा, श्याम किशोर पांडे सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel