16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर के वार्ड 26 में साफ-सफाई की व्यवस्था चौपट, लोग परेशान

सड़कों पर बहता है नाली का गंदा पानी- नाराज शहरवासियों ने निगम प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

सड़कों पर बहता है नाली का गंदा पानी- नाराज शहरवासियों ने निगम प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार प्रतिनिधि, मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 26 के लोग बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं. क्षेत्रवासियों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन शहर में सफाई, जल निकासी, पेयजल व स्ट्रीट लाइट जैसी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रहा है. स्थानीय निवासियों के अनुसार वार्ड क्षेत्र की गलियों में हर ओर गंदगी फैली हुई है. नाला-नाली की नियमित सफाई नहीं होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. खासकर मिल्लत मस्जिद रोड, गमहेल स्थान रोड और आसपास की गलियां जलजमाव की समस्या से प्रभावित हैं. कई स्थानों पर नाली का निर्माण भी अब तक नहीं हो पाया है. लोगों ने बताया कि पेयजल की समस्या भी गंभीर बनी रहती है. स्ट्रीय लाइटें खराब, आवागमन में परेशानी लोगों ने बताया कि इलाके की अधिकांश स्ट्रीट लाइटें खराब है, जिससे रात में आवागमन में दिक्कत होती है. वार्ड में सड़क और नाली निर्माण की भी आवश्यकता बतायी गयी है. लोगों ने रखी अपनी बात गमहेल रोड के महबूब अख्तर ने कहा कि जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह से ठप है, जिससे नाली जाम हो जाती है और पानी सड़क पर फैल जाता है. आश मोहम्मद ने कहा कि सफाई व्यवस्था सबसे बड़ी समस्या है. अब्दुल कलाम ने बताया कि बड़े नाले की भी समय-समय पर सफाई नहीं होती, जिससे बाजार क्षेत्र का गंदा पानी जमा हो जाता है. नाजिया महबूब ने शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने पर जोर दिया. एजाज अहमद ने बताया कि अधिकांश स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं, जिससे लोगों को रात में परेशानी झेलनी पड़ती है. लोगों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि वह अपने दायित्व का सही तरीके से निर्वहन करे और वार्ड क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं का जल्द समाधान सुनिश्चित करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel