मेदिनीनगर. डीडीसी जावेद हुसैन की अध्यक्षता में सोमवार को समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के मासिक समीक्षा बैठक हुई. सर्वे पोषण ट्रैकर के सभी सुचकांकों की समीक्षा की गयी. जिसमें एफआरएस अंतर्गत राज्य स्तर पर पलामू का रैंक 15 है. अनुपात औसत 68.19 है. बाल विकास परियोजना हुसैनाबाद, हैदरनगर,तरहसी व विश्रामपुर का औसत अनुपालन जिला में सबसे कम है. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा के दौरान महिला पर्यवेक्षिका स्तर पर लम्बित आवेदन व ड्यू लिस्ट पेंडिंग को शून्य करने का निदेश दिया गया. इस योजना में बाल विकास परियोजना हुसैनाबाद, हैदरनगर, हरिहरगंज, पाटन व तरहसी परियोजना का उपलब्धी सबसे कम है. महिला पर्यवेक्षिकाओं को संतोषजनक प्रगति होने तक वेतन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया. डीडीसी ने चारों परियोजनाओं के महिला पर्यवेक्षिकाओं के वेतन निकासी पर रोक लगाने का निदेश दिया है. 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है. जिसमें प्रति कार्य दिवसों में आंगनबाड़ी केंद्र, परियोजना व जिला स्तर पर पोषण से सम्बंधित गतिविधि का आयोजन कर पोषण अभियान के डैशबोर्ड पर इंट्री करने का निर्देश दिया गया. राज्य स्तर पर जिला के रैंकिंग के आधार पर पुरस्कृत किया जाता है. वर्तमान में जिला का स्थान राज्य में 15 वां है. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व सभी महिला पर्यवेक्षिका मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

