मेदिनीनगर. सहकारिता सप्ताह के तहत स्थानीय संघ कार्यालय राजा भाऊ स्मृति भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला सचिव राधेश्याम कुमार जायसवाल ने किया. कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि राष्ट्रीयता सोशल मीडिया प्रमुख डॉ अंकेश मिश्रा जी मोतिहारी, बिहार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा सुमन अखौरी, जिला सचिव राधेश्याम कुमार जयसवाल, जिलाध्यक्ष मणिशंकर शर्मा ने संयुक्त रूप से सहकार भारती के संस्थापक श्रद्धेय लक्ष्मण राव इनामदार व भारत माता की तश्वीर दीप प्रज्ज्वलित कर किया. डॉ सुमन अखौरी ने सहकार भारती का संक्षिप्त परिचय कराया. मिश्रा ने सहकार भारती के उद्देश्य, संकल्प, संगठन का कार्यप्रणाली पर विस्तृत और विशेष रूप से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सहकार भारती समाज के सबसे कमजोर वर्ग का आर्थिक उन्नति एवं विकास कैसे करती है लोग इसके साथ क्यों जुड़े. बैठक में सुषमा देवी, सरिता सिन्हा, पुनम देवी, पुनम कुंवर, मंजू देवी, संगिता सिन्हा, सोनी देवी, उर्मिला देवी, राजमुनि सिंह, सुमित कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

