प्रतिनिधि, छतरपुर
छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र से सटे कंगालीडीह गांव के लोग वर्षों से सड़क की बदहाली से जूझ रहे हैं. गांव तक जाने वाली करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क बरसात के मौसम में कीचड़ और दलदल में तब्दील हो जाती है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाती है. एनएच-98 से सड़मा होते हुए कंगालीडीह के शिव टोंगरा तक जाने वाली सड़क में से लगभग एक किलोमीटर का हिस्सा नगर पंचायत क्षेत्र (वार्ड 16) में आता है, जबकि शेष हिस्सा पंचायत क्षेत्र में है. बावजूद इसके, अब तक किसी भी विभाग द्वारा सड़क निर्माण की पहल नहीं की गयी है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में यह रास्ता जानलेवा बन जाता है. कीचड़ और गड्ढों की वजह से लोग अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. ग्रामीणों ने कई बार नगर पंचायत व प्रखंड कार्यालय में शिकायत की, लेकिन अब तक न कोई निरीक्षण हुआ और न ही मरम्मत. सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि अब वह पगडंडी में तब्दील हो चुकी है. इस सड़क से करीब 70 घरों की आबादी प्रखंड मुख्यालय से जुड़ी है, लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते आज भी विकास की रफ्तार यहां नहीं पहुंच सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है