33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रामनवमी के दिन पलामू में बड़ा हादसा, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

पलामू के मेदनीनगर में बड़ा हादसा हो गया है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी है जबकि 1 की हालत गंभीर है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.

पलामू : रामनवमी के दिन पलामू में बड़ा हादसा हो गया है. मेदिनीनगर-पांकी रोड में एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. जिसमें तीन लोगों की मौत की सूचना है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बारे में कहा जाता है कि सभी एक ही ऑटो पर सवार थे. लेकिन सामने से तेज गति से दूसरा वाहन आ रही थी, जिससे बचाने के क्रम में चालक ने अपना संतुलन खो दिया जिस वजह से दुर्घटना घटी है.

Also Read: PHOTOS : पलामू में हर्षोल्लास के साथ निकला रामनवमी का जुलूस, प्रचंड गर्मी भी नहीं कम कर सकी भक्तों का उत्साह

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक मेदिनीनगर-पांकी रोड में एक ट्रैक्टर चालक तेज गति से वाहन चला रहा था. उसी वक्त विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो चालक भी सवारी लेकर कहीं जा रहा था. ट्रैक्टर की तेज रफ्तार देखकर ऑटो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. इससे ऑटो और ट्रैक्टर के बीच जोर टक्कर हो गयी. जिसमें ऑटो सवार एक महिला समेत दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गयी.

इलाज के दौरान हो गयी सभी की मौत

आनन फानन में सभी को जिले के सबसे बड़े अस्पताल एमएमसीएच में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान सभी की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजन नाराज हो गये और जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. मृतकों के परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती है. अगर समय रहते सभी का इलाज का ठीक ढंग से किया जाता तो सभी जीवित रहते. हालांकि चिकित्सक इस बात से इनकार कर रहे हैं. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस एमएमसीएच अस्पताल पहुंची और परिजनों को समझाने बुझाने में जुट गयी. खबर लिखे जाने तक दुर्घटना में घायल एक अन्य ऑटो सवार की स्थिति अब तक गंभीर बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें