प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में जैन समाज ने श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान व विश्व शांति वैदिक महायज्ञ का आयोजन किया है. करीब दो दशक के बाद जैन समाज ने इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया है. शहर के आबादगंज मोहल्ला स्थित गणेश लाल सरावगी स्मृति परिसर में तीन से 10 जुलाई तक यह अनुष्ठान चलेगा. इस धार्मिक आयोजन को लेकर गुरुवार की सुबह करीब 6:30 बजे कलश यात्रा निकाली गयी. स्थानीय बाजार क्षेत्र के पंचमुहान स्थित जैन मंदिर से कलश यात्रा शुरू हुई. भक्तजनों ने अभिषेक के बाद भगवान श्रीजी को रथ पर विराजमान किया. बाजे-गाजे के साथ निकली कलश यात्रा में काफी संख्या में जैन समाज के महिला पुरुष व बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए.
जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य धर्मचंद रारा, महावीर गंगवाल, सुरेश कुमार पंड्या, उर्मिला कासलीवाल व शांति देवी छाबड़ा ने सामूहिक रूप से पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. विधानाचार्य बाल ब्रह्मचारी अन्नू भैया ने भगवान श्री जी की प्रतिमा को अनुष्ठान स्थल पर विराजमान कर विधि विधान से पूजा शुरू किया. इस क्रम में देव आज्ञा, गुरु आज्ञा, आचार्य निमंत्रण सकलीकरण, इंद्र प्रतिष्ठा, मंडप प्रतिष्ठा, अभिषेक,शांतिधारा के बाद नित्य पूजन विधान किया गया. बताया गया कि आठ दिनों तक प्रतिदिन सुबह में पूजा अनुष्ठान व संध्या सात बजे से भक्तामर के रिद्धि मंत्रों द्वारा 48 दीपों को स्थापित कर आरती की जायेगी. इसके बाद प्रवचन व प्रश्न मंच का कार्यक्रम होगा.कलश यात्रा में जैन समाज के अध्यक्ष सरस छाबड़ा, पंकज पाटनी, सागर रारा, अनिल काला, सुभाष जैन, मनोज पहाड़िया, रोहित बिनायका, विनय जैन सहित काफी संख्या में समाज के लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

