8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षका नियमित करें आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण

गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी.

समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी फोटो 12 डालपीएच 15 प्रतिनिधि : मेदिनीनगर : गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. पलामू डीसी समीरा एस ने बिंदुवार विभागीय कार्य की गहनता से समीक्षा की. इस दौरान डीसी ने जिले के सभी सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिकाओं को नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि सरकार ने जिस उद्देश्य को लेकर आइसीडीएस का संचालन कर रही है. वह उद्देश्य पूरा हो इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर काम करने की जरूरत है. केंद्र का निरीक्षण करने के बाद सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका जीपीएस लोकेशन के साथ आइसीडीएस के वाटशाप ग्रुप में फोटो भेजेंगे. केंद्रों का भ्रमण करने के साथ-साथ पोषण ट्रेकर का कार्य भी कराना सुनिश्चित करेंगे. आदिम जनजाति बाहुल्य इलाकों में कैंप लगाकर विभागीय कार्य पूरा करने निर्देश दिया गया. बैठक में डीसी ने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के रिक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. टीएचआर एवं पोषाहार की स्थिति की समीक्षा की गयी. विभागीय निर्देश के आलोक में इस योजना के लाभुकों का चेहरा सत्यापन कार्य की समीक्षा के दौरान पाया गया कि उपलब्धि अच्छी नही है. डीसी ने लाभुकों के चेहरा सत्यापन कार्य को 30 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी सब्बीर अहमद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान सहित कई सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel