मेदिनीनगर. रामनवमी पूजा महोत्सव के अवसर पर शनिवार को रावण दहन कार्यक्रम हुआ. श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल की देखरेख में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. शहर के छह मुहान के पास अधर्म के प्रतीक रावण का विशालकाय पुतला तैयार किया गया था. रामनवमी त्योहार को लेकर श्री महावीर नवयुवक दल जनरल के नेतृत्व में सप्तमी तिथि की शोभायात्रा छहमुहान पहुंची. इसके बाद सुबह करीब आठ बजे रावण दहन कार्यक्रम किया गया. श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष युगल किशोर ने तीर चला कर रावण के पुतला में आग लगायी. इसके बाद धू-धू कर जलते हुए रावण का विशालकाय पुतला पांच मिनट में ही धराशायी हो गया. इस कार्यक्रम को देखने के लिए सुबह छह बजे से ही लोग जुटने लगे थे. कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे शामिल थे. जेनरल के अध्यक्ष श्री किशोर ने कहा कि नवरात्र के अष्टमी के दिन रावण दहन कार्यक्रम के आयोजन की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. प्रभु श्रीराम ने रावण के साथ उसके अधर्म साम्राज्य का खात्मा कर धर्म की स्थापना की थी. श्री महावीर नवयुवक दल जनरल के अध्यक्ष जुगल किशोर के नेतृत्व में सप्तमी की देर रात में विभिन्न मोहल्ला से रामनवमी कमेटी द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें मेदिनीनगर श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल सहित कई रामनवमी समिति के लोगों ने भाग लिया, जो शिवाला रोड से प्रारंभ होकर विभिन्न मोहल्ला से होते हुए बाजार में पहुंची. तत्पश्चात थाना रोड मुख्य मार्गों से होते हुए राजेंद्र चौक पर पहुंच कर समाप्त हुई. शोभायात्रा में वाद्य यंत्र पर भक्तिप्रद गीत और भजन बजते रहे एवं विभिन्न चौक-चौराहे पर पहुंच कर लाठी डंडा भाला आदि से कला का प्रदर्शन करते रहे. झांकियों में भगवान राम रथ पर सवार रहे. जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया. छहमुहान पर शनिवार के सुबह में डा राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रावण वध कार्यक्रम किया गया. मौके पर ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद व पुलिस कर्मी के अलावा बसंत जौहरी, विश्वनाथ राम, प्रदीप कुमार अकेला, प्रभात अग्रवाल,अशोक गिरि, अजीत पाठक, प्रकाश गोस्वामी, सुरेश कुमार टॉम, रितेश तुलस्यान, मुकेश अग्रवाल, सुनील सिंह, शंभूनाथ अग्रवाल, मोहन राम, आनंद डे, राजू चंद्रवंशी, आकाश राज, अरविंद राणा, आकाश राज, श्यामजी चौधरी, अभिषेक सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है