21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand: पलामू में थम नहीं रही राशन डीलरों की मनमानी, कम राशन देने व दुर्व्यवहार से लाभुकों में आक्रोश

लाभुकों का कहना था कि आशा महिला समूह द्वारा कभी भी लाभुकों को समय पर राशन व केरासिन नहीं दिया जाता है. राशन माप से कम देने, ग्रामीणों के साथ बदसलूकी करने, पदाधिकारियों तक पहुंच का धौंस दिखाना, आशा महिला विकास समूह द्वारा जसपुर में राशन वितरण करने के बजाए अपने घर पर राशन वितरण किया जाता है.

Jharkhand News: पलामू जिले के पांकी प्रखंड में राशन डीलरों की मनमानी से लाभुक त्रस्त हैं. गरीब राशन कार्डधारी पहले भी डीलरों के खिलाफ धरना प्रदर्शन व शिकायत करते रहे हैं, लेकिन इनकी कोई सुनने वाला नहीं है. लोहरसी पंचायत के जयपुर गांव में आशा महिला विकास समूह द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकान पर कम राशन देने का लाभुकों ने आरोप लगाया. इसके खिलाफ दर्जनों राशन कार्डधारियों ने डीलर के खिलाफ जमकर बवाल काटा.

राशन डीलर की जारी है मनमानी

लाभुकों का कहना था कि आशा महिला समूह द्वारा कभी भी लाभुकों को समय पर राशन व केरासिन नहीं दिया जाता है. राशन माप से कम देने, ग्रामीणों के साथ बदसलूकी करने, पदाधिकारियों तक पहुंच का धौंस दिखाना, आशा महिला विकास समूह द्वारा जसपुर में राशन वितरण करने के बजाए अपने घर पर राशन वितरण किया जाता है. लाभुकों ने बताया कि जब वे राशन लेने के लिए डीलर के यहां पहुंचते हैं तो डीलर के द्वारा ग्रामीणों के साथ बदसलूकी की जाती है. पर्ची भी नहीं दिया जाता है. विरोध करने पर डीलर द्वारा राशन कार्ड से नाम कटवा देने की धमकी दी जाती है. डीलर की मनमानी से लाभुक त्रस्त हैं.

लाभुकों को कम ही राशन देंगे

इस संबंध में राशन डीलर का पक्ष लेने की कोशिश की गयी, तो उन्होंने कहा कि वे लाभुकों को राशन कम ही देंगे क्योंकि अधिकारियों को उन्हें भी देना पड़ता है. इसलिए लाभुकों का पूरा राशन नहीं दे सकते हैं.

Also Read: Jharkhand Assembly Winter Session LIVE: शीतकालीन सत्र का चौथा दिन आज, सदन के पटल पर रखे जाएंगे विधेयक

पांकी सीओ ने नहीं किया फोन रिसीव

इस संबंध में पांकी के अंचलाधिकारी सह एमओ से जानकारी लेने की कोशिश की गयी, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel