7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजहारा सीसीएल रैयत ग्रामीण विस्थापित समिति गठित

राजहारा सीसीएल रैयत ग्रामीण विस्थापित समिति गठित

प्रतिनिधि, पड़वा

सीसीएल विस्थापित रैयतों की बैठक सीसीएल परिसर में हुई. राजहारा कोलयरी के प्रभावित रैयत, किसान व महिलाओं ने भाग लिया.सर्वसम्मति से अजय ठाकुर को अध्यक्ष, मजदूर नेता राकेश कुमार सिंह महामंत्री व राणा सिंह चौहान को सचिव बनाया गया.बैठक में कहा गया कि रैयत किसानों को कानूनी अधिकार दिलाने, जमीन के सरकारी एवं बाजार मूल्य कि दर से मुआवजा दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर संघर्ष किया जायेगा. विस्थापन से पहले सभी विस्थापित परिवारों को मकान, नौकरी की मांग की जायेगी. अघ्यक्ष अजय ठाकुर ने कहा कि रैयत किसानों के साथ सीसीएल के अधिकारी उनकी मांगों पर विचार करे नहीं, तो आंदोलन का रूख अपनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि सीसीएल के अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लें. मौके पर उपेंद्र कुमार मिश्रा, अजय चौहान, मेघनाथ महतो, चंदेश्वर महतो, सुनील कुमार सिंह, रामप्रवेश सिंह, विनोद कुमार सिंह, शेख वकील अहमद, जयपाल सिंह, आलोक पांडेय, भरत कुमार द्विवेदी, दिनेश महतो, उमेश चौहान, ओमप्रकाश महतो, बबलू ोओ्र्र्र्रचौहान, सुधीर चौहान, चंदन चौहान, रमाकांत मेहता, धर्मेंद्र मेहता, विनोद चौहान, रविंद्र चौहान, गोविंद चौहान, अप्पू अंसारी, अमीना बीबी, सुमित्रा देवी, निशा कुमारी, उर्मिला देवी, नेहा देवी, राजू चौहान, दिलावर चौहान, संजीत कुमार, राकेश कुमार, रोशन कुमार, भगर नोनिया, जितेंद्र चौहान सहित महिलाएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel