14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजरत दाता पीर बख्श के उर्स पर सजी कव्वाली की महफिल

कव्वाल शाहरुख साबरी कानपुरी व कव्वाला शबा रंगीली के बीच हुआ मुकाबला

हुसैनाबाद. जपला-हैदरनगर मुख्य पथ में हजरत दाता पीर बख्श शाह रहमतुल्लाह अलैय का दो दिवसीय उर्स सोमवार को संपन्न हो गया. इसके पूर्व हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मजार पर चादरपोशी व फातेहख्वानी की. पलामू जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह व उर्स कमेटी ने ढोल-बाजे के साथ शहर का भ्रमण करते हुए दाता शाह के मजार पर पहुंचकर चादरपोशी की. मत्था टेका. क्षेत्र में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ मांगी. उर्स के दूसरे दिन भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर उर्स कमेटी के संयोजक इब्राहिम सेठ के सौजन्य से कव्वाली का आयोजन किया गया. जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल शाहरुख साबरी कानपुरी व कव्वाला शबा रंगीली के बीच कव्वाली की महफिल सजी. कव्वाली का उद्घाटन राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव, पलामू जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, उर्स कमेटी के संयोजक इब्राहिम सेठ, सैयद जकी हुसैन, प्रमुख राजकुमारी देवी, पूर्व नगर उपाध्यक्ष ग्यासुद्दीन सिद्दीकी, हाजी अब्बास कादरी, सैयद मशरूर अहमद, डॉ एजाज आलम ने संयुक्त रूप से किया. मंच संचालन जाकिर अली ने किया. दोनों कलाकारों ने दाता पीर बख्श की शान में कलाम व नात प्रस्तुत कर कव्वाली की शुरुआत की. इसके बाद एक से बढ़कर एक कव्वाली प्रस्तुत किया. इस दौरान हुसैनाबाद थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी पार्वती कुमारी, एसआइ टीएम खान, दंगवार ओपी प्रभारी संजय यादव व पुलिस जवान के अलावा उर्स कमेटी के वोलेंटियर सक्रिय थे. कार्यक्रम में मुमताज खान, जाफर इमाम, अभय कुमार सिंह, इसरार ख़ान, रवि यादव, विनय यादव, नदीम खान, असगर अली, अकरम ख़ान, संजय पाठक, धर्मेंद्र सिंह, वरुण सिंह, शायरा खान, सुहाना खान, एकता यादव, आरजू खान, खुर्शिद खान, सद्दाम खान, बबलू हुसैन, हीरू खान, शहंशाह खान, वकील सिद्दीकी, आमीन खान, मुन्ना खान समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

Ind Vs SA

Ind Vs SA : टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की वापसी के बाद क्या ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub