प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू में दुर्गा पूजा महोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है. इस महोत्सव को लेकर जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में खासा उत्साह है. जिले में कई जगहों पर संघों ने मां दुर्गा की पूजा का आयोजन किया गया है. सोमवार को शारदीय नवरात्र के महासप्तमी तिथि को विशेष पूजा अनुष्ठान हुआ. कई जगहों पर कलश यात्रा निकाली गयी. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से माता रानी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार, भजन गीत व माता रानी के जयघोष से वातावरण गूंज उठा. महाआरती के बाद पूजा पंडाल के पट खोल दिये गये. पंडाल के पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने माता रानी की पूजा और दर्शन के लिए पहुंचने लगे. माता रानी की पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं ने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. सभी पंडालों में प्रसाद वितरण किया गया. मेदिनीनगर के शहरी क्षेत्र में 40 से अधिक जगहों पर पूजा पंडाल बनाया गया है. कई संघों ने आकर्षक पंडाल का निर्माण किया है. पूजा संघों ने पंडालों व आस पास क्षेत्र को आकर्षक ढंग से विद्युत सजावट किया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूजा समिति के कार्यकर्ता सक्रिय थे. दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन भी चौकस व सक्रिय दिखी. सुरक्षा व विधि व्यवस्था संधारण के लिए पलामू के डीसी समीरा एस व एसपी रीष्मा रमेशन ने सभी पूजा पंडालों के पास दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की है. श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति के सदस्य भी पूजा पंडालों में सक्रिय रहे. जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

