डीआइजी ने डीसी को भेजा पत्र, कहा फोटो 27 डालपीएच- 13 मेदिनीनगर. डीआइजी नौशाद आलम ने पलामू, गढ़वा और लातेहार जिले के डीसी को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि पोस्टमार्टम और पीड़िता के चोट जांच इंज्यूरी रिपोर्ट थानों को समय पर उपलब्ध कराया जाये. डीआइजी का कहना है कि रिपोर्ट देर से मिलने के कारण कई आपराधिक मामलों की जांच समय पर पूरी नहीं हो पा रही है. इससे भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत निर्धारित समय सीमा में चार्जशीट दायर करने में कठिनाई हो रही है. गंभीर अपराधों में पुलिस को 90 दिनों के भीतर और अन्य मामलों में 60 दिनों के भीतर जांच पूरी करनी होती है. लेकिन रिपोर्ट की देरी न्याय व्यवस्था में बाधा बन रही है. कहा गया है कि कई ऐसे मामले, जिनका पोस्टमार्टम जिला अस्पतालों में किया जा सकता है. उन्हें भी अनावश्यक रूप से रांची रेफर किया जा रहा है. इससे न केवल समय और संसाधन की बर्बादी होती है. बल्कि पीड़ित परिवारों को भी अतिरिक्त परेशानियों का सामना करना पड़ता है. डीआइजी ने तीनों जिले के उपायुक्त से अनुरोध किया है कि वे सिविल सर्जन को निर्देशित करें कि सभी पोस्टमार्टम और इंज्यूरी रिपोर्ट निर्धारित समय सीमा में थानों को उपलब्ध करायें. केवल वही मामले रांची भेजे जायें, जो वास्तव में रेफर करने योग्य हों. डीआइजी ने इसे न्यायिक प्रक्रिया को समय पर पूरा करने और जनता को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कदम बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

