फोटो:17डालपीएच 04श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल की बैठक आज
रंगों का त्योहार होली शांतिपूर्ण वातावरण में पारंपरिक तरीके से धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया. होली त्योहार के समापन के बाद अब पलामू में रामनवमी पूजा महोत्सव की तैयारी शुरू हो गयी है. मालूम हो कि 30 मार्च को कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र शुरू होगा और छह अप्रैल को रामनवमी पूजा होगी. पलामू में वर्षों से रामनवमी पूजा महोत्सव के आयोजन की परंपरा रही है. इस वर्ष भी जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. रामनवमी पूजा समिति के लोग प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर तैयारी में जुट गये हैं. रामनवमी पूजा महोत्सव को लेकर पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में भी कई पूजा संघों ने तैयारी शुरू कर दी है. श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने बताया कि मंगलवार को बैठक आहूत की गयी है. शहर के शिवाला घाट कोयल नदी तट स्थित मंदिर में दोपहर तीन बजे से बैठक शुरू होगी. जेनरल के पुरानी कमेटी को भंग कर नए अध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा. साथ ही रामनवमी पूजा के सफल आयोजन को लेकर शहर के विभिन्न मोहल्ला के पूजा संघों के साथ विचार विमर्श किया जायेगा. वैसे शहर के कई मोहल्ले में पूजा संघों ने तैयारी शुरू कर दिया है. शहर के जीनियस क्लब बैरिया, जय बजरंग संघ, शांति विकास संघ, वीर भगत संघ, न्यू दुकानदार संघ, विश्व संघ, उपकार संघ, भारत सेवक संघ, न्यू सुरभि क्लब, बजरंग बली सेवा समिति, महावीर युवा मंडल, किशोर समाज, ॐ पवन संघ, न्यू बाल संघ, नवयुवक संघ, निराला संघ, नव जागृति संघ, श्रीरामनवमी पूजा समिति रेड़मा ठाकुरबाड़ी सहित अन्य पूजा संघों के द्वारा रामनवमी की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

