11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनतेरस व दीपावली के बाद पलामू में छठ महापर्व की तैयारी शुरू

धनतेरस व दीपावली के बाद पलामू में छठ महापर्व की तैयारी शुरू हो गयी है.

फोटो 22 डालपीएच- 10,11 प्रतिनिधि : मेदिनीनगर : धनतेरस व दीपावली के बाद पलामू में छठ महापर्व की तैयारी शुरू हो गयी है. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छठ महापर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. छठ गीतों से वातावरण गूंज रहा है. सूर्योपासना का चार दिवसीय अनुष्ठान नहाय खाय के साथ 25 अक्तूबर से शुरू होगा. 26 अक्तूबर को खरना अनुष्ठान व 27 को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. 28 अक्तूबर को उदीयमान सूर्य के अर्घ के साथ छठ महापर्व का समापन होगा. इस महापर्व को लेकर जिले के हाट बाजार गुलज़ार है. बाजार में छठ पूजा सामग्री की दुकानों पर भीड़ देखी गयी. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर बाजार में बुधवार को काफी भीड़ थी. छठ महापर्व को लेकर लोग सूप, दौरा, दीया, ढकना, वस्त्र सहित अन्य सामग्री की खरीदारी कर रहे थे. सामानों की कीमतें आसमान छू रही है. फिर भी महंगाई पर आस्था भारी पड़ती दिखी. मेदिनीनगर बाजार क्षेत्र के आढ़त रोड में सूप दउरा की एक दर्जन से अधिक दुकानें लगी है. जबकि घड़ा पट्टी में दीया- ढक्कन की दुकान लगायी गयी है. लोग अपनी पसंद के मुताबिक सामान की खरीददारी किया. बाजार में छठ पूजा से जुड़े सामानों की कीमत छठ पूजा सामग्री कीमत मात्रा सूप 75 से 150 प्रतिपीस एकहरा टोकरी 150 से 250 प्रतिपीस टोकरी दोहरा 300 प्रतिपीस पंखा 30 से 50 प्रतिपीस झाडू सिक 50 प्रतिपीस झाडू फूल 60 से 70 प्रतिपीस केला 50 प्रति दर्जन अनार 160 प्रतिकिलो संतरा 100 प्रतिकिलो इलाहाबादी अमरूद 100 प्रतिकिलो सेव 100 से 140 प्रतिकिलो खरबूजा 50 प्रतिकिलो पपीता 60 प्रतिकिलो आंवला 30 प्रतिकिलो कच्चा केला 30 प्रतिकिलो चना दाल 85 प्रतिकिलो चना 80 प्रतिकिलो गेंहू 40 से 50 प्रतिकिलो गुड़ 60 प्रतिकिलो घी 550 से 1200 प्रतिकिलो नारियल 30 प्रतिपीस सूखा नारियल 20 प्रतिपीस किसमिस 600 प्रतिकिलो छुहारा 300 प्रतिकिलो गड़ी गोला 500 प्रतिकिलो चावल कतरनी 60 प्रतिकिलो चावल सोनम 80 प्रतिकिलो चावल देहरादून 100 प्रतिकिलो चावल आलम चीनी 100 प्रतिकिलो लॉकी (कदू) 50 प्रतिकिलो कोहड़ 60 प्रतिकिलो मूली 40 प्रतिकिलो शकरकंद 50 प्रतिकिलो बादाम 80 से 100 प्रतिकिलो कंदा 60 प्रतिकिलो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel