बुजुर्गों को ध्यान में रख शिविर का आयोजन किया जा रहा है
प्रतिनिधि,मेदिनीनगर
पलामू जिला आयुष स्वास्थ्य समिति के द्वारा प्रखंडस्तरीय आयुष चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा. जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन कारक ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में प्रत्येक माह दो दिवसीय शिविर लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की यह सोच है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक आयुष स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाया जाये. वैसे जिले में कई जगहों पर आयुष स्वास्थ्य केंद्र संचालित है. लेकिन प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश लोगों को आयुष चिकित्सा सेवा का लाभ नहीं ले पाते. सरकार ने खासकर बुजुर्गों की सुविधा को ध्यान में रखकर प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का निर्देश दिया है. बुजुर्गों को होनेवाले जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द के अलावा अन्य असाध्य रोगों का इलाज किया जायेगा. शिविर में अन्य मरीजों का भी इलाज होगा और उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, दवा व चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि शिविर में आयुर्वेद,यूनानी व होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति से मरीजों का इलाज किया जायेगा. आयुष स्वास्थ्य समिति के डीपीएम डॉ एमके मेहता ने बताया कि प्रखंड स्तर पर आयोजित दो दिवसीय आयुष चिकित्सा शिविर में अधिक से अधिक लोगों का इलाज होगा. स्वास्थ्य सहिया के माध्यम से शिविर का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. शिविर के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. शिविर में आयुष सीएचओ मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सा परामर्श व दवा देंगे. स्वस्थ जीवन के लिए योग शिक्षक के द्वारा मरीजों को योगासन प्राणायाम की जानकारी दी जायेगी. योग शिक्षक के द्वारा उन्हें बताया जायेगा कि किस योगासन या प्राणायाम का नियमित अभ्यास करने से व्यक्ति निरोग रह सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

