10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर निकली प्रभात फेरी

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर निकली प्रभात फेरी

सतबरवा. प्रखंड क्षेत्र के रबदा पंचायत के फुलवरिया गांव में औरंगा नदी के तट पर पलामू किला मेला परिसर में सनातन सारथी सेवा परिवार द्वारा आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर रविवार को सतबरवा में ढोल-मंजीरा के प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी मां काली मंदिर मेला टांड़ से निकालकर रांची रोड पुराना बसस्टैंड, रामघाट, ठाकुरबाड़ी, महावीर मंदिर होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर आकर संपन्न हो गया. आयोजन मंडल के द्वारा बताया गया कि श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ आगामी नौ नवंबर से शुरू होकर 15 नवंबर 2025 तक पलामू किला मेला परिसर में आयोजित की जायेगी. उन्होंने बताया कि नौ नवंबर को जल यात्रा, 10 नवंबर को मंडप पूजन, 11 तथा 12 नवंबर को आहुति, 13 नवंबर को काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य श्री श्री 108 श्री नरेंद्र आनंद सरस्वती जी महाराज के द्वारा प्रवचन 14 नवंबर को आहुति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 15 नवंबर 2025 को यज्ञ की पूर्ण आहुति तथा विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा तथा यज्ञ के दौरान सभी दिन शाम 6:00 बजे से प्रवचन तथा रामलीला का मंचन किया जाएगा. इस मौके पर यमुना सिंह, गंगेश्वर सिंह, चंदन प्रसाद, संतोष प्रसाद, सुनील विश्वकर्मा, श्याम बिहारी प्रसाद, कमलेश प्रसाद, सतीश सिंह, गुड्डू शुक्ला, अंगद सोनी समेत कई लोग शामिल थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel