फोटो 13 डालपीएच- 29 हुसैनाबाद. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लौटानियां गांव से शनिवार की अहले सुबह ट्रैक्टर पर लदे 72 बोरी यूरिया खाद जब्त किया है. इस संबंध में हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि सूचना मिली थी कि लौटानियां गांव से कालाबाजारी करने के लिए ट्रैक्टर पर यूरिया लोड किया जा रहा है. इसके सत्यापन के लिए एस आइ मुकेश सिंह दल बल के साथ उक्त गांव पहुंचे. पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर पर लोड कर रहे लोग फरार हो गये. इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले गयी और इसकी सूचना वरीय अधिकारियों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी को दी गयी. अनुमंडल पदाधिकारी ने इस सूचना पर अंचलाधिकारी पंकज कुमार, मजिस्ट्रेट अनंत झा को लौटानियां गांव भेजा. अंचल पदाधिकारी ने लौटानियां गांव के एन उपाध्याय के घर स्थित बने एक गोदाम में 270 बोरी यूरिया, 60 बोरी डीएपी , नीमकोटेड 12 बोरी, पारस विक्टा 14 बोतल, शक्तिमान 57 बोरी जीवोंन शक्ति 13 बोरी रखा पाया. इस संबंध में एन उपाध्याय द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर उक्त गोदाम को सील कर दिया गया. अंचलधिकारी ने बताया कि नागेंद्र उपाध्याय के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को भेज दिया गया है. कृषि कार्य के लिए यूरिया दूसरे जगह से मंगाया था इस संबंध में लौटानियां गांव के एन उपाध्याय ने बताया कि कालाबाजारी के लिये नहीं, बल्कि अपने कृषि कार्य के लिए यूरिया दूसरे जगह से मंगाया गया था.ऐसे भी हुसैनाबाद में यूरिया की किल्लत बनी हुई है .पिछले वर्ष भी यूरिया के चलते धान की फसल प्रभावित हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

