हरिहरगंज. पुलिस ने लूट कर भाग रहे अपराधियों का पीछा कर पिकअप वाहन को जब्त किया है. हालांकि रात्रि में अंधेरे का लाभ उठाकर अपराधी भागने में सफल रहे. मामले में स्थानीय थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि करीब 10:39 बजे सूचना मिली कि एनएच 139 फोरलेन सड़क कौवाखोह मधुवन होटल के समीप से दो -तीन अपराधी पिस्तौल का भय दिखाकर पिकअप बीआर 24 जीसी 4188 को लूट कर तूरी की ओर भागे हैं. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय गोप, अविनाश कुमार ने सशस्त्र बल के साथ पीछा कर सीमावर्ती बिहार के ढीबरा थाना के तेंदुई गांव के पास वाहन रोकने का प्रयास किया, तभी पुलिस पर अपराधी फायर करने लगे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी पिकअप के टायर पर दो राउंड फायरिंग किया. इसके बाद वाहन छोड़कर अपराधी फरार हो गये. पुलिस पिकअप को जब्त कर थाना ले आयी है. अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

