23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर ठगी के माध्यम से लिये गये पैसे को पुलिस ने कराया वापस

साइबर ठगी के माध्यम से लिये गये पैसे को पुलिस ने कराया वापस

मेदिनीनगर. साइबर ठगी के माध्यम से लिये गये पैसे को पुलिस ने वापस कराया है. इस संबंध में एसपी रीषमा रमेशन ने बताया कि पिछले 15 दिनों के दौरान साइबर थाना के द्वारा संबंधित बैंकों के सहयोग से दो लाख 63 हजार पांच सौ की राशि विभिन्न साइबर अपराध से संबंधित मामलों में पीड़ितों को वापस कराया गया है. साइबर थाना को एनसीसीआरपी पोर्टल की प्राप्त होने के बाद तेजी से करवाई की गयी है. संबंधित शिकायतों को शिकायतकर्ताओं द्वारा दिये गये आवेदन, शपथ-पत्र के आधार पर, धनवापसी की पुष्टि के बाद, पोर्टल पर विधिवत वापस लेकर बंद किया गया. जिन लोगों को धनवापसी की गयी है. उनमें हिमालय कुमार पासवान को एक लाख 10 हजार, किसान कुमार सिंह को 15 हजार, मोहम्मद ज़िशान को एक हजार, विभूति सिंह को 51 हजार, हज़रत अंसारी को 30 हजार, सुरेन्द्र कुमार को 10 हजार, संजय कुमार को 32 हजार व साइरा बीबी को 11 हजार पांच सौ की राशि वापस की गयी है. उन्होंने बताया कि सभी मामलों में फंड फ्रीज़, लाभार्थी सत्यापन व अंतर-बैंक समन्वय जैसी आवश्यक कार्य विधिवत रूप से पूरी की गयी है. उन्होंने कहा कि साइबर थाना नागरिकों की मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने, साइबर अपराध के मामलों में अधिकतम धनवसूली, सटीक दस्तावेजीकरण व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel