मेदिनीनगर ़ शहर थाना पुलिस ने सदिक मंजिल चौक पर चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस नौ महिला व चार पुरुष को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सेक्स रैकेट का संचालन सुनीता देवी कर रही थी. जिन चार पुरुष को हिरासत में लिया गया है, उसमें चैनपुर के राजू कुमार चौधरी, पनेरी बांध के आकाश कुमार, बारेसाढ़ के रुस्तम तिग्गा व कानपुर के अमित कुमार शामिल है. शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि संचालिका सहित 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सादिक चौक के पास सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है. इसके बाद वरीय अधिकारी के निर्देश पर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इसके बाद एसडीपीओ श्री प्रसाद, शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने रविवार की शाम करीब आठ बजे छापेमारी की. इस दौरान संचालिका सहित 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है. बारिश में मकान ध्वस्त, परिजन परेशान
ऊंटारी रोड. मुरमा कला पंचायत के बिंदू पाठक का खपरैल व जर्जर मिट्टी का मकान बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे परिवार के सदस्यों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिंदू पाठक ने कहा कि अबुआ आवास योजना को लेकर आवेदन किया गया था. फिर भी सूची में नाम शामिल नहीं किया गया. प्रखंड कार्यालय ने पंचायत से ग्राम सभा कर जरूरतमंदों की सूची मांगी गयी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इधर लोगों का कहना है कि प्रखंड में बिंदू पाठक अकेला व्यक्ति नहीं ऐसे कई नाम हैं, जो आवास के लिए भटक रहे हैं. करकट्टा पंचायत के हसबुन खातून का कच्चा खपरैल मकान है, जो क्षतिग्रस्त हो गया है. उंटारी रोड प्रखंड के लुंबा सतबहिनी, लहर बंजारी, जोगा, करकट्टा, मुरमा कला व मुरमा खुर्द आदि पंचायतों में गरीब व जरूरतमंदों को अबुआ आवास का लाभ जरुरतमंदों को नहीं मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

