16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जांच करने पहुंची पुलिस को मिली चोरी की बाइक

जांच करने पहुंची पुलिस को मिली चोरी की बाइक

मेदिनीनगर. पड़वा थाना क्षेत्र के बटसारा गांव में पड़वा पुलिस मारपीट के मामले की जांच करने सिकेंद्र सिंह के यहां बुधवार को गयी थी. सिकेंदर सिंह के घर में एक मोटरसाइकिल लगा हुआ था. जिसके बारे में पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मोटरसाइकिल चोरी का है. गाड़ी के नंबर प्लेट पर अंकित नबंर फर्जी था. जांच में पुलिस को पता चला कि जो हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सिकंदर सिंह के यहां लगा हुआ है. वह 2024 में सासाराम के शहर थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी. इस मामले में सासाराम के शहर थाना में मामला दर्ज किया गया था. बाइक पर रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 26 एफ 5314 से अलग बीआर 24 भी 7741 दर्ज था. इसके बाद पुलिस ने बाइक के साथ सिकंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पड़वा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि सिकंदर सिंह के बेटे के ऊपर मारपीट का मामला दर्ज था. उस मामले में जांच के लिए पुलिस उनके घर गयी थी. इसके बाद जांच के दौरान चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किया गया. छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक विक्की कुमार, राजू कुमार गुप्ता, सहायक अवर निरीक्षक शिवप्रसाद महतो व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel