छतीसगढ के रामानुजगंज के राजेश ज्वेलरी लूटपाट में शामिल था डब्लू साव छतरपुर. दुर्गा पूजा का मेला देखकर जा रहे आनंद कुमार को पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट किया. भुक्तभोगी ने छतरपुर थाना मेंं मामला दर्ज कराया था. घटना मंगलवार रात्रि 11 बजे की है. सूचना मिलने के बाद छतरपुर तत्काल सक्रिय होकर अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम तकनीकी माध्यम से अपराधियों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मंगलवार की रात्रि करीब 11 बजे मंदेया स्थित फोरलेन बाइपास पर पांच बाइक सवार लुटेरों ने हथियार के बल पर आनंद कुमार के बाइक को रोकवा कर लूटपाट की. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, जिंदा गोली व गैस सिलेंडर भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी डब्लू साव छतरपुर थाना क्षेत्र के खेंद्रा कला गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ छतरपुर थाना, औरंगाबाद व छत्तीसगढ़ में कई मामले दर्ज है. पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में राजेश ज्वेलर्स में हुए पांच करोड़ के लूट में भी डब्लू साव की संलिप्तता रही है. अन्य आरोपी सुशील कुमार यादव उर्फ छोटू गुरदी गांव का है. वर्तमान में छतरपुर थाना के सोनवाटांड़ भव फैक्ट्री के पास रहता है. आरोपी रितेश कुमार पासवान छतरपुर थाना के नौडीहा खजूरी गांव,छोटू कुमार उर्फ बाबा व ओम प्रकाश खाटीन गांव का रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

