24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

4..पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण जरूरी : जिला शिक्षा अधीक्षक

विश्व विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने गुरुवार को कन्या मध्य विद्यालय सतबरवा के परिसर में पौधारोपण किया.

प्रतिनिधि, सतबरवा विश्व विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने गुरुवार को कन्या मध्य विद्यालय सतबरवा के परिसर में पौधारोपण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण करना जरूरी है. आज जंगल, पेड़, पहाड़ को नष्ट किया जा रहा है. जिससे पर्यावरण असंतुलित हो रहा है. इसका खमियाजा हम सबको उठाना पड़ रहा है. श्री गुप्ता ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय को 50, मध्य विद्यालय को 70 तथा उच्च विद्यालय को डेढ़ सौ पौधारोपण करना है जिसमें शिक्षकों के साथ बच्चे भी शामिल रहेंगे. उन्होंने कहा कि सहजन, आम, अमरूद व लीची का पौधा लगाया जायेगा. श्री गुप्ता ने कहा कि सहजन के पौधों में गुना का भंडार छिपा हुआ है इसके खाने से कई प्रकार की बीमारियां दूर हो जाती है. रेस्टोरेंट श्री गुप्ता ने क्लासरूम तथा प्रैक्टिकल कक्षा के अलावा खेलने के लिए बनाए गए मैदान का भी अवलोकन किया. इस दौरान एच एम विद्या कुमारी ने विद्यालय परिसर में खराब पड़े चापानल का मरम्मत करने का आग्रह किया. पर्यावरण दिवस के अवसर पर सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में पौधरोपण किया गया. इस मौके पर बीपीएम सब्या कुमारी, शिक्षिका मनक कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सुधीर कुमार मिश्रा गुलाम सरवर, अभिषेक कुमार, गोविंद प्रसाद ,बिमला कुमारी, महावीर सिंह ,अनीता भेंगरा समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel