18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोगों ने श्रद्धा व भक्ति से किया अरदास

श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मना

श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मना

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानकदेव जी का प्रकाशोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा कमेटी ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर बुधवार को शहर के बेलवाटिका स्थित गुरुद्वारा व मेमोरियल हॉल में उत्सव का माहौल रहा. सिख समाज के लोगों ने श्रद्धा, भक्ति व उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. लोगों ने सिख धर्म के सिद्धांत पर दृढ़तापूर्वक चलने का संकल्प लिया. सुबह से ही गुरुद्वारा में शबद कीर्तन एवं गुरुवाणी का गायन हो रहा था. दोपहर करीब 12 बजे के बाद बेलवाटिका स्थित गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हॉल में गुरु ग्रंथ साहिब का दीवान सजाया गया. जागृत ज्योत स्वरूप श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी को गुरुद्वारा से बाजे-गाजे के साथ निशान साहेब की अगुवायी में मेमोरियल हॉल लाया गया. इस दौरान सिख समाज के लोग वाहे गुरु सतनाम का सुमिरन कर रहे थे. मेमोरियल हॉल में गुरु का दीवान सजने के बाद लोगों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से अरदास किया. इसके बाद शबद कीर्तन एवं गुरुवाणी का गायन शुरू हुआ. कोलकाता से आये रागी जत्था परम ज्योत सिंह एवं उनके सहयोगियों ने शबद कीर्तन एवं गुरुवाणी गायन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. इससे पहले दशमेश मॉडल स्कूल व गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के अलावा स्थानीय रागी ज्ञानी सुंदर सिंह व ज्ञानी अनिकेत सिंह ने भी शबद कीर्तन किया. सिख समाज के महिला पुरुषों व बच्चों ने श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ गुरु ग्रंथ साहिब के दीवान के समक्ष माथा टेक कर सुखमय जीवन की कामना किया. कार्यक्रम के समापन के बाद गुरु का लंगर शुरू हुआ, जिसमे सिक्ख समाज के अलावा अन्य लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कमेटी के प्रधान सतबीर सिंह राजा, राजेंद्र सिंह बंटी, चरणप्रित सिंह, कुंवर सिंह, गुरवीर सिंह गोलू, मन्नत सिंह बग्गा, फतेह सिंह, जरनैल सिंह, प्रताप सिंह, मंजीत सिंह, उपेंद्र सिंह, उत्तम सिंह सहित काफी संख्या में महिला- पुरुष शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel