मेदिनीनगर. पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्णिया जिले के धमदाहा विस क्षेत्र के एनडीए समर्थित प्रत्याशी लेसी सिंह के पक्ष में जनसंपर्क कर आम जनता से एनडीए पक्ष में मतदान करने की अपील किया. विधायक डॉ मेहता ने गोखुलपुर में घर-घर जाकर मतदाताओं से एनडीए के पक्ष में वोट कर राज्य के विकास में सहभागिता निभाने की बात कही. उन्होंने मतदाताओं से अपील किया की बिहार में पुन: एनडीए की सरकार बनेगी, तो विकास की गति में तेजी आयेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के विकास के लिए कई बड़ी योजनाओं को लागू किया है. बिहार के नीतीश कुमार की सरकार धरातल पर उतारने का काम कर रही है. बिहार में विकास के नये स्वरूप बदले इसके लिए फिर से डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए एनडीए समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में गोलबंद होकर वोट करे. तभी विकसित भारत की सपना साकार होगा. मौके गोकुलपुर पंचायत के मुखिया सह जदयू जिला उपाध्यक्ष नीरज मेहता, भाजपा पंचायत अध्यक्ष सुदेश मेहता, सुबोध मेहता, उपेंद्र मेहता कई भाजपा समर्थित कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

