Palamu Woman Death, पलामू, (चंद्रशेखर सिंह): पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला की मौत झोला छाप चिकित्सक की लापरवाही से हुई है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया और आरोपी चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
शनिवार की शाम इलाज कराने निजी क्लिनक पहुंची थी
जानकारी के अनुसार, हुसैनाबाद प्रखंड के बैराव गांव निवासी संतोष पासवान की पत्नी संजू देवी (33 वर्ष) शनिवार की शाम करीब चार बजे इलाज कराने जपला-छतरपुर रोड स्थित एक निजी क्लिनिक पहुंची थीं. जांच के बाद झोला छाप चिकित्सक ने उनका ऑपरेशन किया, लेकिन ऑपरेशन के बाद संजू देवी की स्थिति बिगड़ने लगी. गंभीर हालत में महिला को मेदिनीनगर रेफर किया गया, परंतु रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
आरोपी चिकित्सक फरार
महिला की मौत के बाद आरोपी चिकित्सक क्लिनिक बंद कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और मृतका का शव सड़क पर रखकर जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
चिकित्सक के गिरफ्तारी की मांग पर अड़े
सूचना पाकर हुसैनाबाद के पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था और ग्रामीण आरोपी चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग पर डटे हुए थे.
Also Read: हजारीबाग में हथियारबंद नकाबपोशों का तांडव! व्यापारी परिवार से मारपीट, छह लाख और जेवरात लूटकर फरार

