ePaper

पलामू में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने 5 घंटे किया सड़क जाम

24 Oct, 2025 4:33 pm
विज्ञापन
Palamu Woman Death

पलामू में महिला की मौत के बाद इसी तरह से किया गया सड़क जाम, Symboilic Image Credit- Chatgpt

Palamu Woman Death: झारखंड के पलामू जिले में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने जपला-छतरपुर मार्ग को करीब पांच घंटे तक जाम कर दिया. आरोप है कि हुसैनाबाद के निजी अस्पताल में इलाज में लापरवाही बरती गई. प्रशासन ने 20 हजार रुपये की मदद दी और अस्पताल को सील कर दिया.

विज्ञापन

Palamu Woman Death: झारखंड के पलामू जिले में उपचार के दौरान एक महिला की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग को लगभग पांच घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद हटाया गया जाम

हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि मृतका की पहचान बिहार के रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के जयनगर निवासी कलावती देवी (50 वर्ष) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब सात बजे से दोपहर 12 बजे तक आक्रोशित परिजन और ग्रामीण सड़क पर डटे रहे. बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया गया और जाम खत्म कराया गया.

Also Read: हजारीबाग में शिक्षकों की पोस्टिंग का खेल! शहर में लगी ढेर, सुदूर प्रखंडों में सूनी कुर्सियां

ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत बिगड़ गयी थी

सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि करीब दस दिन पहले कलावती देवी का हुसैनाबाद स्थित ‘आर्यन अस्पताल’ में ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन के बाद उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें रांची रेफर किया गया, जहां गुरुवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

हुसैनाबाद में अस्पतालों की लापरवाही से एक सप्ताह में दो की गयी जान

डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए ‘आर्यन अस्पताल’ को पहले ही सील कर दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले एक सप्ताह में हुसैनाबाद में निजी अस्पतालों की लापरवाही से दो मरीजों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, हुसैनाबाद के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) पंकज कुमार ने मृतका के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को 20,000 रुपये का चेक प्रदान किया. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी घटना के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखें और शिकायतों को उचित माध्यम से उठाएं.

Also Read: छठ पूजा पर झारखंड के 1000 साल पुराने सूर्य मंदिर में उमड़ती है भीड़, जानें इसकी खासियत

विज्ञापन
Sameer Oraon

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें