23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Palamu Road Accident: पलामू में टेंपो के पलटने से बुजुर्ग महिला की मौत, 1 की हालत गंभीर, जानें कैसे हुआ हादसा

Palamu Road Accident: पलामू में एक टेंपो के पलटने से एक बूढ़ी महिला की मौत हो गयी है. जबकि एक की स्थिति गंभीर है. पुलिस ने वृद्धा के शव को एमएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पलामू, चंद्रशेखर सिंह : पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र में एक टेंपो के पलटने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सुबह 11.45 बजे की है. मृतका की पहचान कुंती कुंवर के रूप में हुई. घायल राजकुमार सिंह को मेदिनीनगर एमएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने वृद्ध के शव को भी एमएमसीएच में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कुत्ते को बचाने की वजह से हुई दुर्घटना

जानकारी के मुताबिक ये दुर्घटना पलामू के पाटन-पंडवा मुख्य मार्ग पर एक कुत्ते को बचाने के दौरान हुई है. स्थानीय लोगों की मानें तो मृत महिला कुंती कुंवर चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा की रहने वाली थी. वह पाटन थाना क्षेत्र में स्थित मझली बेटी दामाद के घर से गांव वापस लौट रही थी. इस दौरान अचानक बीच रास्त में कुत्ता दौड़ गया. जिससे बचाने के क्रम में चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया.

अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गयी थी बुजुर्ग महिला की मौत

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन में महिला कुंती कुंवर और घायल राजकुमार सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर किया गया. घायल राजकुमार सिंह के बारे में पता चला है कि वह उताकी गांव में स्थित अपने भांजा अवधेश सिंह के घर आये थे. वहां से लौटने के क्रम में ये हादसा हुआ.

Also Read: Tata Steel Jobs: टाटा स्टील में अब 8500 कर्मचारी ही करेंगे काम, ऐसे पदों पर नहीं होगी भर्ती, इतने कर्मचारी कम करने की तैयारी

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel