हरिहरगंज. प्रखंड परिसर में शुक्रवार को आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आम बागवानी के लाभुकों ने दशहरी, मालदा, सिंदूरी, लंगड़ा, आम्रपाली सहित अन्य किस्मों के आमों की प्रदर्शनी लगायी. बागवानी मेला का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख कमला देवी, बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से किया. बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित मनरेगा योजनाओं में आम बागवानी का लाभ लाभुकों को दिया जा रहा है. योजना का उद्देश्य लाभुकों को आत्मनिर्भर बनाना है. प्रमुख कमला देवी ने कहा कि आम बागवानी की सही देखभाल करने पर तीन वर्ष में अच्छी आमदनी का स्त्रोत बन जाता है. प्रदर्शनी में कटैया पंचायत अरुण चौधरी, सरसोत के पंकज साव व खड़गपुर के लाभुक संदीप मेहता के बागान में फले आमों का प्रजाति आकर्षण का केंद्र रहा. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अभय दुबे, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

