16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औद्योगिक विकास के साथ हम सामाजिक दायित्वों का भी करते हैं निर्वहन : हितेंद्र अवस्थी

रेहला स्थित ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के सुरभि भवन में शनिवार को एक प्रेरणादायक सामुदायिक संवाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

सामुदायिक संवाद संगोष्ठी का आयोजन

छात्राओं के बीच स्कॉलरशिप व साइकल का किया गया वितरण

फोटो 13 डालपीएच- 18, 19

विश्रामपुर :

रेहला स्थित ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के सुरभि भवन में शनिवार को एक प्रेरणादायक सामुदायिक संवाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय समुदाय के साथ संवाद स्थापित करना और कंपनी के सामाजिक उत्तरदायित्वों को साझा करना था.

कार्यक्रम का उदघाटन ग्रासिम के इकाई प्रमुख हितेंद्र अवस्थी, विश्रामपुर अंचलाधिकारी राकेश तिवारी, पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान, थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे तथा मानव संसाधन प्रमुख पद्माकर लाल दास ने संयुक्त रूप से किया. संचालन जनसंपर्क प्रमुख विकास कुमार ने किया।

इकाई प्रमुख हितेंद्र अवस्थी ने अपने संबोधन में कंपनी की उत्पादन गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों, पर्यावरण संरक्षण तथा समाज सेवा के कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ग्रासिम केवल औद्योगिक विकास में ही नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी फोर्स फॉर गुड के रूप में कार्य करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है.

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया गया, जिसमें उन्होंने बेझिझक अपने सुझाव और सवाल रखे। प्रबंधन ने इन सुझावों को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया और भविष्य में और अधिक समावेशी व प्रभावी सीएसआर योजनाएं लागू करने की बात कही. सीएसआर विभाग द्वारा प्रखंड के विभिन्न उच्च विद्यालयों से चयनित 20 छात्राओं को स्कॉलरशिप और साइकिल प्रदान की गयी. जिससे शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश मिला. इसके अलावा प्रस्तावित सामाजिक योजनाओं की जानकारी भी दी गयी. मौके पर महिला मंडल की अध्यक्षा अनिता अवस्थी, जनसंपर्क पदाधिकारी नीतीश पांडेय, सीएसआर के अनिल गिरी,भाजपा नेता कृष्ण कुमार मिश्रा,डॉ वी पी शुक्ला,वरीय कांग्रेसी नेता विजय चौबे, बीस सूत्री अध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित, ब्रज किशोर शुक्ला, ब्रजराज चौबे, निवर्तमान पार्षद दिनेश शुक्ला, सुनील कुमार चौधरी, ज्वाला गुप्ता, गुलाम नबी अंसारी, अनिल सिंह, भोला राय, राजेश चौबे, विजय शुक्ला, राधा कृष्ण साव, शशिनाथ चौबे, पूर्व प्रमुख संतोष चौबे, बीइओ महेंद्र प्रजापति, मनोज पाठक सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel