10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काउंटर वेट टूट जाने से बराज का 36 नंबर गेट का संचालन बंद

काउंटर वेट टूट जाने से बराज का 36 नंबर गेट का संचालन बंद

मोहम्मदगंज. भीम बराज का 36 नंबर गेट के ऊपर लगा काउंटर वेट के टूट जाने से इस फाटक का संचालन पूरी तरह स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. टूटे हुआ काउंटर वेट को निकालने का काम शुरू किया गया है. आधा हिस्से को हटाने के बाद ब्रेकर मशीन में लगा निडिल ही टूट गया है. उसे बनाने के लिए बाहर भेजा गया है. काउंटर वेट का आधा हिस्सा अब चैनल से बांध कर लटका हुआ है. जिसे मशीन को बन जाने के बाद हटाया जायेगा .करीब 10 टन का काउंटर वेट के टूट कर गिरने से बराज के पिलरों व अन्य उपकरणों को नुकसान की संभावना बनी थी. टूटे हुए हिस्से को हटाने के बाद बराज को होने वाली संभावित नुकसान तो बचा लिया गया है. मगर उसके हटाने के बाद 36 नंबर गेट का संचालन अब स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. कार्यपालक अभियंता विनीत प्रकाश ने बताया कि काउंटर वेट टूटने के बाद बराज की सुरक्षा का वैकल्पिक उपाय फिलहाल यही है. उसे पूरी तरह हटाने के बाद 36 नंबर गेट को स्थायी रूप से इन- ओपरेटिव घोषित किया गया है. उसका संचालन अभी नहीं होगा. मालूम हो कि भीम बराज का 19 नंबर गेट पहले से ही खराब है. 2006 से 19 नंबर गेट का संचालन पूरी तरह बंद है. बराज में लगे दो फाटकों का अब संचालन नही होने से बाढ़ के दिनों में बराज का नियंत्रण परेशानी की आशंका जतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel