समन्वय समिति की बैठक प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पलामू डीसी समीरा एस ने की. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गयी. डीसी ने ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं,खाद्य आपूर्ति, श्रम, नियोजन, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण विभाग,कृषि,पशुपालन, सहकारिता विभाग,पंचायती राज विभाग,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,जेएसएलपीएस के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति की बारीकी से समीक्षा की. वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के तहत अबुआ आवास योजना की स्थिति की समीक्षा के दौरान चैनपुर,सतबरवा व पाटन बीडीओ को आवश्यक निर्देश दिया गया. जिले के वैसे कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय जहां पर्याप्त जगह है वहां खेल मैदान का निर्माण कराने की जरूरत है. पीवीटीजी परिवारों का आवास पूर्ण कराने का निर्देश समीक्षा के दौरान डीसी ने पाया कि जिले के कई पीवीटीजी परिवारों का आवास निर्माणाधीन है. उन्होंने संबंधित प्रखंड के बीडीओ को प्राथमिकता के आधार पर पीवीटीजी परिवारों के आवासों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया. साथ ही उनके घरों में अनिवार्य रूप से बिजली कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया. डीसी ने कहा कि स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति राशि का भुगतान किया जाना है.विद्यालय के छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए उनका आधार सीडिंग सहित अन्य आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने का सुझाव दिया गया.डीसी ने शिक्षा विभाग व कल्याण विभाग के पदाधिकारी को आपस में समन्वय बना कर काम करने पर बल दिया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रतिनिधि को आंगनबाड़ी केंद्रों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग और जलमिनार से पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से काम करने पर जोर दिया गया.बैठक में डीसी ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारी को आपसी समन्वय बनाकर योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया.उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी सभी योजनाओं और कार्यक्रमों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करना प्राथमिकता है. विभागों के बीच समन्वय और पारदर्शिता से ही बेहतर परिणाम संभव हैं. उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास योजनाओं, जनसुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्थाओं और विशेष अभियानों की प्रगति नियमित रूप से रिपोर्ट करें. साथ ही आपसी संवाद और समस्या समाधान को प्राथमिकता देते हुए कार्य करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

