24.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा किया गया : मोहन

पलामू में राजद के सांगठनिक ढांचे को सशक्त बनाने के लिए आठ जून को जिलाध्यक्ष का चुनाव हुआ.

राजद कार्यकर्ताओं ने दी जिलाध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया को चुनौती फोटो 12 डालपीएच- 17 प्रतिनिधि : मेदिनीनगर पलामू में राजद के सांगठनिक ढांचे को सशक्त बनाने के लिए आठ जून को जिलाध्यक्ष का चुनाव हुआ. निर्वाची पदाधिकारी डॉ मुर्तुजा अंसारी व अभय पांडेय की देखरेख में स्थानीय परिसदन में चुनाव की प्रक्रिया हुई. इधर राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा, दीपक कुमार, संजय कुमार यादव, अरुण चंद्रवंशी, राजू राम सहित कई कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया की चुनौती दी है. उन्होंने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सांगठनिक चुनाव के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा किया गया है. जिला निर्वाची पदाधिकारी ने पार्टी के संविधान व लोकतंत्र के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए जिलाध्यक्ष की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि पार्टी के संविधान के मुताबिक सांगठनिक चुनाव से पहले व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाये जाने का प्रावधान है. इसके बाद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव होता है. इसके बाद जिलाध्यक्ष का चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से पूरा किया जाता है, लेकिन पलामू में सांगठनिक चुनाव के दौरान सिर्फ कोरम पूरा किया गया. प्रखंड अध्यक्षों व जिलाध्यक्ष का घोषणा हुई है, चुनाव नहीं. पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि राजद के सांगठनिक चुनाव में सरगर्मी होती थी. कार्यकर्ता उत्साहित होकर चुनाव में भाग लेते थे. लेकिन आठ जून को सब कुछ गुप्त तरीके से किया गया और जिलाध्यक्ष की घोषणा कर दी गयी. पार्टी के पुराने नेताओं व कार्यकर्ताओं को इसकी भनक तक नहीं लगी. पूर्व जिलाध्यक्षों ने बताया कि इस मामले को लेकर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत करेंगे और इसे निरस्त कर नये सिरे से पार्टी के संविधान के मुताबिक चुनाव की प्रक्रिया पूरा कराने की मांग करेंगे. मौके पर सत्यनारायण यादव, संतोष यादव, हंस राज यादव, सनोज यादव, लालदेव सिंह, हदीस अंसारी, रवींद्र यादव, फयाज खान, पिंटू चंद्रवंशी, खरशीद अंसारी, चितरंजन यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel