फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता अभियान फोटो 7 डालपीएच – 14 प्रतिनिधि, हुसैनाबाद सरकार व स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता अभियान जारी है. इस कड़ी में गुरुवार को प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के हुसैनाबाद इकाइ द्वारा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत अनुमंडल मैदान से की गयी. प्रभारी स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ विनेश कुमार ने कहा कि विभाग के निर्देश पर जागरूकता अभियान जारी है. इसके लिए सबको जागरूक होना होगा. उन्होंने कहा कि जागरूकता व दवा से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है. जागरूकता अभियान में सर्वोदय विद्या भारती, राज पब्लिक स्कूल, समता स्कूल, श्री मां बाल विकास विद्यालय, ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल, सतीश राज पब्लिक स्कूल, डिवाइन पब्लिक स्कूल, लक्ष्मी शिशु वाटिका प्ले स्कूल, पैराडाइज इंग्लिश स्कूल, शिशु विद्यालय इंटवा, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, न्यू विवेकानंद पब्लिक स्कूल सहित कई स्कूली बच्चे व प्रतिनिधि शामिल हुये. जागरूकता अभियान में शामिल बच्चे छतरपुर रोड, जेपी चौक, मुख्य बाजार रोड, पटेल चौक, मधुशाला रोड, गांधी चौक समेत मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए जागरूकता से संबंधित नारे लगाते चल रहे थे. मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक विभूति कुमार, अमित कुमार, डॉ जीतेन्द्र प्रसाद, डॉ अक्षय कुमार चौहान, डॉ निरंजन प्रसाद, कुंदन कुमार तिवारी, विनय कुमार सिंह, राजकुमार ,बबलू कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार तिवारी, रंजित कुमार,जयराम राम, दिलीप कुमार पाल,आशिष कुमार, कुश कुमार, चंदन कुमार, संतोष कुमार समेत कई स्वास्थ्य कर्मी व शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

