10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

सड़क पर टहल रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर

मोहम्मदगंज. थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पहली घटना मोहम्मदगंज-उंटारी रोड के बीच हुई. जहां पैदल जा रहे बिचलाडीह गांव निवासी अनिल साव (38 वर्ष) को एक बाइक ने चपेट में ले लिया. गंभीर रूप से घायल अनिल को मोहम्मदगंज के एक निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. परिजनों ने बताया कि अनिल दोस्तों के साथ शाम में टहलने निकला था. पुलिस ने धक्का मारने वाली बाइक को जब्त कर लिया है. वहीं घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया. बाइक पांडु गांव की बतायी गयी है. दूसरी दुर्घटना मोहम्मदगंज मुख्य पथ में भजनिया गांव के पासी मोड़ पर हुई. जहां बाइक सवार किशुनडीह निवासी भोला चंद्रवंशी को एक वाहन ने टक्कर मार दी. घटना में भोला का दाहिना पैर टूट गया है. वह कोयल नहर चौक पर ठेला लगाता है. टक्कर मारने वाला वाहन (जेएच11ए-0584) बीरध्वर गांव के कामता मेहता का बताया जाता है. वाहन मालिक व घायल युवक के परिजन के आपसी समझौते के बाद भोला का इलाज मेदिनीनगर में एक निजी अस्पताल में चल रहा है. उसकी हालत सामान्य बतायी गयी है.

बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी रोजगार सेवक फरार

हैदरनगर. थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बच्ची ने गांव के ही मणिशंकर मिश्रा को आरोपी बनाया है. थाना में दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि गांव का रोजगार सेवक मणिशंकर मिश्रा 15 अगस्त को उसके मुंह को गमछा से बांधकर अपनी बाइक से सोन नदी के पास झाड़ी में ले गया अौर दुष्कर्म किया. इस संबंध में थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि किशोरी के आवेदन पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. आरोपी पर बीएनएस 65(1) एवं 4/8 पोक्सो लगाया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

सड़क लूटकांड का आरोपी गिरफ्तार

चैनपुर. पुलिस ने मंगलवार को सड़क लूटकांड के आरोपी सोनू कुमार चंद्रवंशी को शहर के झोपड़पट्टी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि सूचना मिली की आरोपी रबदा गांव स्थित ससुराल में छिपा हुआ है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सोनू पर शाहपुर मजार शरीफ के समीप पिछले माह मंगरदाहा घाटी में एक बाइक सवार से लैपटॉप सहित अन्य सामान की लूटपाट की थी. साथ ही एक युवक को भी चाकू मारकर घायल कर पैसा व मोबाइल लूट लिया था. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया है. उसके पास से लूटकांड में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें