17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दशहरा पर मेन बाजार में रावण दहन, जयघोष और आतिशबाज़ी से गूंज उठा शहर

नवयुवक सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब, पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद

नवयुवक सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब, पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद फोटो 3 डालपीएच 6 हरिहरगंज. शहर के मेन बाजार में गुरुवार रात दशहरा पर्व के अवसर पर भव्य रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नवयुवक सांस्कृतिक समिति की ओर से हर साल की तरह इस बार भी 15 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया. जैसे ही रावण का पुतला अग्नि की लपटों में घिरा, पूरा वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट और जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा. कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हजारों दर्शक रावण वध के प्रतीक इस ऐतिहासिक दृश्य को देखने के लिए उमड़ पड़े.रावण दहन के साथ ही घंटों तक रंग-बिरंगी आतिशबाजियों की चमक ने पूरे मेन बाजार को जगमग कर दिया. लोगों ने परिवार व बच्चों के साथ दशहरा उत्सव का भरपूर आनंद लिया. समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश शौंडिक ने बताया कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक पर्व है. हम इस कार्यक्रम के माध्यम से यही संदेश जनमानस तक पहुंचाते हैं. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं और आगंतुकों को धन्यवाद भी दिया. कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार स्वयं दलबल के साथ मौके पर तैनात रहे. एसआइ रंजीत कुमार समेत अन्य अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में जुटे रहे. मौके पर एसआइ रंजीत कुमार, समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश अकेला, कोषाध्यक्ष राजू गुप्ता, सचिव विकास विश्वकर्मा, व्यवस्थापक भोला गुप्ता, उपाध्यक्ष विश्वदीप कुमार, मुन्ना विश्वकर्मा, संजय गुप्ता, रिंकू शौंडिक, बीनू जायसवाल, अनिल शौंडिक, अजय स्वर्णकार, जेपी गुप्ता, अमर गुप्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरवासी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel