पांडू .थाना क्षेत्र के महुगांवा का अपहृत छात्र अर्पितराज सिंह का तीसरे दिन मंगलवार को भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इससे चिंतित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अर्पित के पिता श्यामाकांत सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 7:30 बजे के आसपास पुत्र अर्पित से बात हुई थी. इसके बाद कोई कॉल नहीं आया है. सोमवार को अर्पितराज का फोन पे नंबर से सलीम मोल्ला नाम के व्यक्ति का फोन पे नंबर पर 330 रुपये भेजा गया है, वहीं एक जून को भी अर्पितराज का फोन-पे नंबर से 100, 450, 300, 130 और 45 रुपये का भुगतान किया गया है. श्यामाकांत सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी के द्वारा मोबाइल ट्रैकिंग हो जाने का संकेत मिला है.
एक जून को मेदिनीनगर से किया गया था अपहरण
अपहृत छात्र अर्पितराज सिंह एक जून को मेदिनीनगर सुरेश सिंह चौक से घर आने के लिए निकला था. इसी बीच उसे मेदिनीनगर शहर से अपहरण कर लिये जाने का आरोप है. इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. परिजन खोजबीन को लेकर काफी परेशान हैं. अर्पितराज राजकीय कृत प्लस टू कल्याण उच्च विद्यालय का इंटर साइंस का छात्र है. 31 मई को इंटर साइंस का रिजल्ट निकला था, जिसमें एक विषय में उसका क्रॉस लग गया उसके बाद से वह काफी मायूस था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है